उघैती: गला घोटू की बीमारी से उघैती थाना क्षेत्र सहसवान ब्लाक गांव कुबरी के बच्चे दहशत में/गांव कुबरी मैं कहर बरपा रही है गला घोटू की बीमारी/40 दिन के भीतर गांव कुबरी से गला घोटू बीमारी ने 4 बच्चों को मौत के घाट उतारा/40 दिनों से प्रशासन मौन कोई नहीं पहुंचा अभी तक गांव वालों का दुख आंसू पहुंचने के लिए
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र सहसवान ब्लाक गांव कुबरी में पूरा गांव दहशत में जी रहा है कहने को तो योगी सरकार ने अधिकारियों की नींद हराम कर दी है लेकिन डॉक्टर अभी सो रहे हैं कुबरी गांव के ग्रामवासी बच्चे 40 दिनों चैन की नींद नहीं सो रहे हैं 40 दिनों के भीतर 4 बच्चों को मां बाप से छीन लिया लेकिन प्रशासन टस से मस नहीं हो पा रहा है परिवार का रो रो कर बुरा हाल लेकिन आंसू पहुंचने वाला अभी तक कोई नहीं गला घोटू बीमारी लगातार अपना प्रकोप दिखा रही है एक बच्चे की जान लेने के बाद दूसरे बच्चे पर दूसरे दिन असर दिखा देती है गलघोटू बीमारी 40 दिन के भीतर 10 10 दिन की दूरी बनाकर 4 बच्चों को मौत के घाट उतारा गला घोटू बीमारी ने कुछ बच्चे अभी गला घोटू बीमारी से जूझ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं लेकिन प्रशासन और डॉक्टर देखने तक राजी नहीं इलाज के लिए मां बाप इधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन गला घोटू पर कब्जा नहीं पा रहे हैं अस्पताल तक लेकर अपने बच्चों को पहुंचते हैं तब तक बच्चों की मौत हो जाती है प्रशासन चाहता तो गला घोटू पर कब जा पा लेता समय पर अगर बच्चों को देखा जाता और एक बच्चे की मौत के बाद गांव में टीकाकरण कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण हो जाता बाकी बच्चे गला घोटू बीमारी का शिकार नहीं हो पाते 4 बच्चों को शिकार बनाने के बाद पांचवा बच्चा भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है
बच्चे की स्थिति सही नहीं बताई जा रही है इसी तरह लगातार गला घोटू बीमारी अपना प्रकोप दिखा रही है गांव में एक दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के जब बच्चे उन बच्चों के बारे में सोचते हैं तो गांव के बच्चे रोना शुरू हो जाते हैं मां बाप उस स्थिति पर गुजर चुके हैं कि अगर अपने बच्चों की तरफ देखते हैं तो एक सोच में पड़ जाते हैं कि कहीं हमारे बच्चे को गलघोटू बीमारी ना हो जाए पूरे गांव में चिंता का विषय बना हुआ है पूरे गांव में एक ही विषय बना हुआ है कि गला घोटू की बीमारी से गांव को कैसे मुक्त किया जाये
अब यह देखना है कि प्रशासन जागता है या सोता रहेगा बच्चों की मौत होने से ग्रामीण परेशान है टीकाकरण ना करने से ग्रामीणों में आक्रोश थाना उघैती सहसवान ब्लाक गांव कुबरी गला घोटू बीमारी ने अपनी चपेट में 4 बच्चों को ले लिया था मां बाप उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक उनकी मौत हो जाती मरने वाले बच्चे शरीफ पुत्र सरफुद्दीन का पुत्र 1 अनवार उम्र 1 साल आज से 40 दिन पहले गला घोटू बीमारी का शिकार हो गया इलाज के दौरान मौत हो गई 2 बच्ची राजवीर पुत्र किशनलाल की पुत्री नेहा उम्र 8 साल यह भी गला घोटू बीमारी की शिकार हो गए इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई तीसरी बच्ची रब्बन पुत्र बशीर अहमद की पुत्री जीनत उम्र 9 साल इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई 4 अरविंद पुत्र रमेश की पुत्री प्रिया उम्र 11 साल रात दिल्ली हॉस्पिटल में इस बच्ची की भी मौत हो गई इस तरह से चारों बच्चे गला घोटू बीमारी के शिकार हो गये और अपने मां बाप से दूर हो गये 5 में बच्चे की स्थिति सही नहीं बताई जा रही है जो इकरार पुत्र राज उद्दीन की पुत्री रुखसार की हालत सही नहीं बताई जा रही है प्रिया का अंतिम संस्कार आज सुबह कर दिया गया है और ग्राम वासियों के आंखों में आंसू थम नहीं रहे हैं गांव से बच्चों की खिल कारी छीन रहा है गला घोटू
देखते हैं आप प्रशासन ग्राम वासियों के आंसू पहुंचने जाएगा या नहीं मैं बात यह है कि गांव में टीकाकरण और ग्राम वासियों को गला घोटू बीमारी से निजात मिलेगी या नहीं प्रकोप खत्म होगा या नहीं ग्रामवासी दहशत में गलघोटू बीमारी का नाम सुनकर क्षेत्र में हाहाकार मच रहा है
गांव वालों का कहना है कि अगर जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान ना निकाला गया तो ग्राम वासी गांव छोड़ने पर मजबूर हो जाये नरेश पाल रमेश पाल मोहित ओम प्रकाश राजीव सतीश विवेक सुमित पवन इंद्रपाल जसवीर ऋषि पाल नेत्रपाल अनिल