कोरिया: चिरिमिरी नगर निगम आयुक्त सुमनराज ने करवायी अलाव की व्यवस्था। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:- भीषण ठंड के चलते चिरिमिरी नगर निगम आयुक्त सुमन राज ने शनिवार से समूचे चिरिमिरी शहर में अलाव की व्यवस्था करवाई जो कि वेस्ट चिरमिरी पोड़ी, बड़ाबाजार चिरमिरी, शंभु चैक छोटाबाजार, गोदरीपारा डोमनहील आदि क्षेत्रों में अलाव जलाकर कड़कड़ाती ठंड से बेसहारा लोगों को बचाव का सहारा दिया।
ज्ञात हो कि, नगर पालिक निगम चिरमिरी सहित क्षेत्र से लगे ग्रामीणांचल में सर्दी ने अब पिछले 8 दिन से अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरूवार को अधिक्तम तापमान 17 डिग्री सेलसियस और न्युनतम तापमान 3 डिग्री सेलसियस रहा। शीतकालीन मौसम के बढ़ते प्रभाव से लोगों की परेशानी न सिर्फ बढने लगी है, वर्ना दिन के 9 बजे तक अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आते हैं। सर्दी के सितम का असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है। पारा 3 डिग्री सेलसियस तक लुड़क गया तथा सर्द हवाओं से तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे ठंड से ठिठुरन बढ़ गई हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोंपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को हो रही है। जहां इस सर्दी के सितम से बचने के लिए अब अलाव ही एकमात्र सहारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *