विभिन्न थानों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान बदायॅू पुलिस द्वारा अवैध शराब/ मादक पदार्थ व नाजायज चाकू सहित सात अभियुक्तो गिरफ्तार किये

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2019 की रात्रि को ग्राम मुल्लापुर से रघुवीर पुत्र जालिम को 20 लीटर नाजायज शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 299/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। तथा अवैध शराव बनाने व बेचने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के तहत दिनांक 01/01/2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा अभि0नन्हे लाल पुत्र पुत्तू लाल निवासी ग्राम मनकापुर कोर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को मय 1 पिपिया में 20ली0 कच्ची शराव के साथ नई सड़क तिराहा से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मूसाझाग पर मु0अ0सं0. 01/2020 धारा 60 आवकारी अधीनियम पंजीकृत किया गया । तथा अवैध शराव बेचने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के तहत इस्लामनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैक्रिग अभियान के तहत अभि0नवलेश पुत्र भगवान दास निवासी नूरपुर पिनौनी थाना इस्लामनगर के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना इस्लामनगर पर मु0अ0सं0 01/2020 धारा 60 आवकारी अधी0 पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत थाना उसांवा पुलिस द्वारा दिनांक 01/01/2020 को अभि दुर्वेश पुत्र सुरेश निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा व थाना उसावा जनपद बदायूं को मय 1 अदद चाकू के साथ राजा नगला तिराहा से से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 01/2020 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा होटल ढाबा सराय से अभियुक्त को किरनपाल पुत्र भगवानदास निवासी मियांपुर दियोर थाना इस्लामनगर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 02/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजिकृत किया गया। तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस चौकी क्षेत्र से  1. सद्दाम पुत्र गफरुल्ली नि0वार्ड नं0 12 कस्वा ककराला 2. आमिर उर्फ मीरा पुत्र अब्दुल अली नि0 वार्ड न0 10 कस्वा ककराला थाना अलापुर जिला बदायूँ को विजली घर के सामने कस्वा ककराला में गिरफ्तार किया गया,अभि0 सद्दाम के कबजे से 07 कि0 600 ग्रा0डोंडा चूर्ण व एक अदद छुरी तथा अभि0 आमिर से 7 कि0 ग्रा0डोंडा चूर्ण व एक अदद छुरी वरामद किया गया तथा जिनके संबंध में थाना अलापुर पर मु0अ0स0 01/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 02/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सद्दाम उपरोक्त तथा मु0अ0स0 03/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट  व मु0अ0स0 04/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आमिर उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तगण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया पेश करने के उपरान्त जिला कारागार भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *