बिल्सी नगर में गरीबों के मसीहा बनके एक चेहरा सामने आया: आचार्य गोपाल दास स्वामी

बदायूं जिले के बिल्सी नगर में गरीबों के मसीहा बनके एक चेहरा सामने आया है। जिसका नाम है आचार्य गोपाल दास स्वामी, जी हां बात करते हैं इनके दरिया दिल की इन्होंने हर गरीब परिवार एवं जरूरतमंद व्यक्ति को ठंड से राहत देने के लिए पिछले कई वर्षों से कंबल बांटते चले आ रहे हैं और इस बार भी कंबल वितरण करने का लक्ष्य चुन लिया है। आपको बता दें आचार्य गोपाल दास स्वामी ने बताया कि 14 जनवरी को 5100 कमबंलो का वितरण एवं 20000 लोगों को भंडारा किया जाएगा। बताते चलें आचार्य गोपाल दास स्वामी निस्वार्थ हर गरीब परिवार की मदद कर रहे हैं चाहे वह किसी निर्धन परिवार की बेटी की शादी हो या फिर कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो यह उस परिवार की बढ़-चढ़कर मदद करते हैं और उस परिवार के मसीहा साबित होते हैं। आज इनकी दुकान पर कंबल पाने के लिए सेकड़ो की तादाद में गरीब लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *