कोरिया: संकट मोचन हनुमान मंदिर में भोगभण्डारा का आयोजन हुआ। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-चिरिमिरी पोड़ी मनेन्द्रगढ़ रोड साजा पहाड़ में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार के दिन भोगभण्डारा का आयोजन होता है।जो कि यह स्थान नागमाणा के नाम से भी जाना जाता है चारो तरफ जंगल के बीचों बीच,पत्थरो में कई तरह के फूल पौधे लगे हुए हैं,इस मंदिर को बनाने में सोहन गुप्ता का योगदान है। आज महिला मण्डल जी. एम. काम्प्लेक्स के द्वारा भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया।इस आयोजन को सफल करने में सोहन गुप्ता, पंडित द्वारिका प्रसाद शुक्ला, वेदप्रकाश तिवारी, राजेश शर्मा,पंकज गुप्ता, सुशील गुप्ता,विनोद गुप्ता, स्यामबिहारी गुप्ता, दीपक,गोपाल,गजाधर,एवं जी. एम.काम्प्लेक्स महिला मंडली,गायत्री तिवारी,सुमित्रा,सोना, सीमा, रेखा साहू के द्वारा सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.