बदायूँ: डीएम, एसएसपी ने स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से शनिवार को ब्लाक म्याऊ अन्तर्गत ग्राम हजरतपुर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। परिसर में न तो साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त मिली और न ही परिसर की बाउंड्री वाल बनी हुई थी। इसे देखकर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि दवाओं की उपलब्धता रखें, मरीजों को देखते समय उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि मरीज का आधा मर्ज तो उसको तसल्ली देने से ही खत्म हो जाता है। चिकित्सक समय से उपलब्ध रहकर मरीजों का इलाज करें।