बदायूँ: बच्चे पढ़ाई में कमजोर, डीएम नाराज़
बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी ने शनिवार को विकासखण्ड जगत के विद्यालय इस्लामगंज का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय के शौचालय की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने कायाकल्प योजना अन्तर्गत शौचालय का बेहतर निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बच्चों से अंगे्रजी में कविता, पहाड़े सुने, तो बच्चे ठीक ढंग से नहीं सुना पाए। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएं।
डीएम ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को संस्कार की शिक्षा भी दी जाए। अभिभावकों के पैर छूकर एवं नमस्ते करके विद्यालय आने सहित संस्कार के बारे मंे भी बच्चों से पूछा जाए। प्रार्थना के उपरांत बच्चों को कुछ देर संस्कार की बाते भी बताई जाएं। कक्षा एक में पंजीकृत 32 बच्चों के सापेक्ष 14, कक्षा दो में 36 बच्चों के सापेक्ष 17, कक्षा तीन में 28 बच्चों के सापेक्ष 12, कक्षा चार में 33 बच्चों के सापेक्ष 25, कक्षा पांच में 35 बच्चों के सापेक्ष 22, बच्चे, कुल 164 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 90 उपस्थित मिले। डीएम ने बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की है। डीएम ने रसोई घर का निरीक्षण किया तो बर्तन गंदे पाए गए। उन्होंने प्रधानाचार्या को निर्देश दिए कि बच्चों को खाना साफ बर्तनों में ही परोसा जाए एवं विद्यालय को भी साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखें।