बदायूँ: नागरिकता संशोधन कानून ,एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ जनमुद्दों पर संघर्ष को साझा आंदोलन का मंच ‘संविधान रक्षक सभा ‘ बनाया गया/बदायूँ में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज की बैठक में लिया गया फैसला/मुमताज मियां सकलैनी को बनाया गया अध्यक्ष ,अजीत सिंह यादव को दी गई उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी/नागरिकता संशोधन कानून संविधान पर हमला – मुमताज मियां

बदायूँ: नागरिकता संशोधन कानून ,जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) के खिलाफ बेरोजगारी , मॅहगाई व किसान संकट समेत जनमुद्दों पर साझा आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए आंदोलन का साझा मंच ‘संविधान रक्षक सभा ‘ बनाया गया है।
‘ संविधान रक्षक सभा ‘ का गठन आज बदायूँ में सामाजिक , राजनीतिक कार्यकर्ताओं व नागरिक समाज की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से किया गया।
सूबे ही नहीं पूरे मुल्क में मशहूर हजरत शाह सकलैनी एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुमताज मियां सकलैनी को संविधान रक्षक सभा का अध्यक्ष बनाया गया है । अजीत सिंह यादव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अली फरशोरी को कोषाध्यक्ष , सचिव लल्लन पटेल , सहसचिव वीरेंद्र जाटव , कानूनी सलाहकार अनवर आलम एडवोकेट पूर्व डीजीसी, कन्वेनर सफिरूद्दीन एडवोकेट , को कन्वेनर सलीमुद्दीन एडवोकेट को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 21सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
बैठक में बोलते हुए नवगठित ‘संविधान रक्षक सभा ‘ के अध्यक्ष मुमताज मियां सकलैनी ने कहा कि मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून व नागरिकता रजिस्टर के जरिये संविधान और जनता पर हमला बोल दिया है। धर्म के आधार पर नागरिकता का प्रावधान हमारे संविधान की मूल भावना और संविधान निर्माताओं के विचारों के विरुद्ध तो है ही यह देश और समाज को तोड़ने की बड़ी साजिश है। कोई भी देशभक्त नागरिक धर्म के आधार पर नागरिकता स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी , मंहगाई , किसान संकट और अर्थव्यवस्था के संकट को हल करने में नाकाम मोदी व योगी सरकार जनता के विरोध प्रदर्शन पर बर्बर पुलिस दमन कर देश पर फासीवादी तानाशाही लादने की ओर बढ़ रही है और बड़े कारपोरेट घरानों को देश लूटने की खुली छूट दे रही है। इसके विरुद्ध भारतीय गणतंत्र , संविधान और लोकतंत्र बचाने को सभी नागरिकों को व्यापक मोर्चा बनाकर एकजुट होने की जरूरत है।
संविधान रक्षक सभा के उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान बचाने को अंतिम दम तक संघर्ष किया जाएगा। देश व प्रदेश में चल रहे आंदोलनों से तालमेल कर संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने आपातकाल से भी बदतर हालात बना दिये हैं भाजपा के लोगों को नागरिकता कानून के पक्ष में झूठा प्रचार करने की छूट है लेकिन नागरिकता संशोधन कानून का शांतिपूर्ण विरोध करने वालों को जेल में कैद किया जा रहा है।
सचिव लल्लन पटेल ने कहा कि जनता के बीच सरकार के झूठ को बेनकाब करने से धारा 144 के बहाने पुलिस के बल पर रोका जा रहा है। पूरे प्रदेश में असहमति की आवाज का दमन कर भय और आतंक का माहौल बना दिया गया है। लेकिन सरकार के दमन के सामने किसी कीमत पर लोकतंत्र नहीं झुकेगा।
कन्वेनर सफीरूद्दीन एडवोकेट ने कहा कि संविधान रक्षक सभा जनजागरण अभियान चलाकर जनता के बीच सरकार के झूट को बेनकाब करेगा और जनविरोधी ,संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन कानून , नागरिकता रजिस्टर और जनसंख्या रजिस्टर के विरोध में जनता को गोलबंद करेगा।
को कन्वेनर सलीमुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि बेरोजगारी , मॅहगाई और किसान संकट जैसे जनता के जीवन से जुड़े जनमुद्दों को भी आंदोलन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों स्वराज अभियान नेता और लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव की नागरिकता संशोधन कानून के शांतिपूर्ण विरोध करने पर की गई गिरफ्तारी और जेल भेजने के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध याचिका डाली जाएगी। इसके साथ ही लोकतांत्रिक संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन करने वालों यदि पुलिस दमन होता है तो उसका लोकतांत्रिक प्रतिवाद किया जाएगा और हाईकोर्ट में न्याययिक कार्यवाही भी की जाएगी।
बैठक में पुलिस हिंसा में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।और 7 सूत्रीय प्रस्ताव पास हुआ ।
आंदोलन की आगामी योजना की घोषणा कल संविधान रक्षक सभा की पदाधिकारियों की बैठक के बाद की जाएगी ।
सभा में एडवोकेट सुरेश चंद्र जौहरी , डॉ इत्तेहाद आलम ,जिला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद , मुकेश भारती , दीबा हसीब एडवोकेट , तेजेन्द्र सिंह , इत्तेदार उद्दीन , मो होसफ़ , डॉ अब्दुल वहाव , सतीश , मोहम्मद शाहनवाज खान , जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान , सिराज अहमद , अजहर कासमी , मुशाहिद अंसारी , अरुण पटेल , अजरुल कमर कासमी , मुस्लिम अंसारी , मोहम्मद मुज़म्मिल ,मोहम्मद अनवार नादिर समेत दर्जनों लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *