बदायूँ: गायत्री शक्तिपीठ पर शक्तिकलश का पूजन करते श्रद्धालु/आत्मीय परिजनों ने किया 2400 तीर्थों के जल-रज से युक्त शक्तिकलश का पूजन/19 से 22 फरवरी 2020 तक डप्टा श्यामपुर बल्लिया बरेली में होगा 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ
बदायूँ/उझानी: शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 19 से 22 फरवरी तक डप्टा श्यामपुर बल्लिया बरेली में होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भावभरा आमंत्रण देने के लिए 2400 तीर्थों के जल रज से युक्त शक्तिकलश जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना हुआ। मातृशक्ति ममता शर्मा और कल्पना मिश्रा ने शक्तिकलश का पूजन किया।
निर्मल गंगा जन अभियान के जिला संयोजक सुखपाल शर्मा ने कहा कि युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में युग की वर्तमान समस्याओं के निराकरण, सूक्ष्म जगत के परिशोधन और विश्व कल्याण की कामना से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हो रहा है।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने यज्ञ के समय समयदानी कार्यकर्ताओं से अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ऊर्जावान कार्यकर्ता विश्व कल्याण के लिए यज्ञ भगवान को अपनी विशेष आहुतियां समर्पित करें। जिले भर में यज्ञ, दीपयज्ञ और विभिन्न गोष्ठियों के माध्यम से भावभरा आमंत्रण दिया जा रहा है।
चंद्रपाल मिश्र, नरेंद्र कुमार, आर्येंद्र यादव, आरपी शर्मा, कृपाराम, धीरेंद्र सोलंकी, राजीव आदि ने सपत्नीक शक्तिकलश का पूजन किया।
मातृशक्ति कल्पना मिश्रा ने बताया कि शक्तिकलश का यादवपुरी, पंजाबी कालौनी, पुरानी अनाजमंडी, बस स्टैंड, हलवाई चैक, सहसवान रोड, बिल्सी रोड, श्रीनारायणगंज, स्टेशन के अलावा गांव बमनौसी, चुमारी, मौसमपुर, बोंदरी, भदरौल, बुटला आदि गांवों में भावभरा आमंत्रण दिया गया।
इस मौके पर रामभरोसे लाल माहेश्वरी, ध्रुव यादव, मोना, मुन्नीदेवी, अमित शर्मा, ओमवती, दीक्षा, आराध्या, मीरा आदि मौजूद रहीं।