बदायूँ: टीईटी परीक्षा के लिए डीएम ने ली बैठक

बदायूँ:  डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ 08 जनवरी को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश(टीईटी) की बैठक आयोजित की। जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत ने अवगत कराया कि 15 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आईडी लाना अनिवार्य है।
सोमवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने में सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि 08 जनवरी को जनपद में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराने से पहले तैयारियां पूर्ण कर लंे। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) को सभी केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराया जाए। सभी अधिकारीगण एवं केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने स्तर पर इसकी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण परीक्षा को संपन्न कराने में शासन के द्वारा एवं आयोग के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्हे सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं सम्मानित अधिकारीगण उनका गहनता के साथ अध्ययन करें और उसी के आधार पर परीक्षा के दौरान समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। परीक्षा नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न हो सके।  उन्होंने समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों तथा केंद्र व्यवस्थापकों को संबंधित परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं और परीक्षा के आयोजन में आयोग एवं शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन परीक्षार्थी पहले से परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक को सूचित कर दें, जिससे उनके बैठने की उचित व्यवस्था हो सके। उसके साथ अभिलेख के रूप में सीएमओ द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण अवश्य होना चाहिए एवं साथ में जाने वाला व्यक्ति (हेल्पर) पिछले वर्ष इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *