बदायूँ: योजनाओं के नाम पर किसी कर्मचारी को कोई पैसा न दें लाभार्थी: डीएम
बदायूँ: सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा अधिशासी अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं में सुधार एवं नगर पालिकाओं की आय बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि हाउस एवं वाटर टैक्स की वसूली की जाए। नगर पालिकाओं की दुकानों के किराए में बढ़ोत्तरी की जाए। चल-अचल सम्पत्तियों का रजिस्टर बनाया जाए। अवैध कब्जे व अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर इसको हटवाना सुनिश्चित करें। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी टूटी सड़कों को चिन्हित कर गड्ढा मुक्त करें। चेयरमैन एवं ईओ वार्डवार नायक एवं सफाईकर्मियों की सूची बनाकर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाएं। कूड़े को चिन्हित स्थान पर डम्पिंग करें। टूटे, गले बिजली के पोलों को बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर विद्युत विभाग द्वारा किया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में निर्माण मानचित्र के आधार पर किया जाए एवं उसका कर भी वसूला जाए। उन्होंने पीओ डूडा जय विजय सिंह को निर्देश दिए कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराने वाले कार्याें की जानकारी ईओ समय से उपलब्ध कराए।
डीएम ने कहा है कि किसी भी सरकारी योजना के लिए कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार की कोई रिश्वत मांगता है तो उसके सम्बंध में अवश्य अवगत कराएं। शासन से चलाई जा रही योजनाएं बिलकुल मुफ्त हैं। लाभार्थी किसी को कोई पैसा न दे, अगर कोई पैसे मांगे तो उसकी जानकारी ज़रूर दें, ऐसे व्यक्तियों की सेवाएं समाप्त कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उनकी मंशा है कि सरकारी योजनाआंे का लाभ प्रत्येक गरीब एवं ज़रूरतमंद लाभार्थी तक पहंुचे। कई नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चेयरमैन ने कहा कि डूडा की ओर से सर्वे करने के लिए आए कर्मचारी लाभार्थियों से पैसे की मांग करते हैं, इस पर पीओ डूडा ने कहा कि ऐसा उनके विभाग में नहीं होता है। डीएम ने कहा कि शिकायत करें ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।