बिल्सी: विश्व शांति के लिए करे णमोकार का जाप:-जैन

बिल्सी:-नगर के मुहहला साहवगंज स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंवर जैन मंदिर में आज  महामंत्र णमोकार पाठ का आयोजन किया गया।  यहां जैन समाज के लोगो ने सर्वप्रथम भगवान जिनेन्द्र का मंगल जलाभिषेक कर शांति धारा की गई ।जिसमें जैन समाज की महिलाओं  ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया  । घार्मिक अनुष्ठान के बाद संध्या भगती एवं दीपको से भगवान जिनेंद्र स्वामी की आरती की गई ।  इस अवसर पर जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन ने बताया कि णमोकार महामंत्र सर्वोत्कृष्ट मंत्र है, मंत्राधिराज है। नमस्कार महामंत्र सर्वदा सिद्ध मंत्र है। इसमें समस्त रिद्धियां और सिद्धियां विद्यमान हैं। शान्ति, शक्ति, संपत्ति तथा बुद्धि के रूप में विश्व में पूजित शक्तियों का आधार नमस्कार महामंत्र ही है।
विश्व शांति के लिए करे णमोकार का जाप करना चाहिए ,नमस्कार महामंत्र में जिन परमेष्ठी भगवंतों की आराधना की जाती है उनमें तप, त्याग, संयम, वैराग्य आदि सात्विक गुण होते हैं। अरिहन्त, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु, ये पांच परम इष्ट हैं। इनको नमन करना नवकार मंत्र है। मंत्र अपने आपमें रहस्य होता है, किंतु नवकार महामंत्र तो परम रहस्य है।
इस मौके पर प्रशान्त जैन,अनिल जैन,अरविन्द जैन,ज्योति जैन, ,नीलम जैन,दीपिका जैन ,स्तुति जैन,आराध्या जैन मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *