बदायूँ: सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल सोथा बदायूॅ की स्काउट की टीम 32वीं मण्डलीय स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजन हुआ ।
बदायूँ: आज सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल सोथा बदायूॅ की स्काउट की टीम 32वीं मण्डलीय स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये सनातन धर्म बाकें बिहारी राम इण्टर कालेज पीलीभीत जनपद को रवाना हुई। मण्डलीय प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये विद्यालय के प्रबन्धक सैयद तनवीर अली ने कहा कि जिस प्रकार स्काउट ने नगर स्तर व जनपद स्तर पर प्रथम आकर विद्यालय का नाम रोशन किया है उसी प्रकार से मण्डलीय प्रतियोगिता में समर्पण, व पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग करके उच्च स्थान प्राप्त करते हुये जनपद बदायॅू का मान बढ़ाना है। टीम के साथ टीम लीडर सैयद मुताहिर अली जीलानी, असमत जुबैरी, नीलोफर, अशफाक आदि उपस्थित रहे।