बदायूँ: विभिन्न थाना क्षेत्रों से आठ वांछित/वारंटी एवं शांतिभंग करने पर कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किये गये।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08-01-2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्त 1. होलकर सिंह यादव पुत्र चेतराम निवासी ग्राम वसुनिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1686/18 धारा 138(1) विद्युत अधिनियम 2. मुकेश पुत्र रामोतार निवासी ग्राम मोहम्मद नगर सुंधा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं सम्बधित वाद संख्या 1297/17 धारा 138(1) बी विधुत अधिनियम 3. धैर्यपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1297/17 धारा 138(बी)विधुत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । थाना उझानी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी 01- सूरज पुत्र राजेश नि0 मौ0 गौतमपुरी कस्वा व थाना उझानी बदायूँ सम्वन्धित प्रकीर्ण वाद सं0 661/2019 धारा 125(3) CrPC 02- श्यामा पुत्र मुन्नालाल नि0 मौ0 गंजशहीदा कस्वा व थाना उझानी बदायूँ सम्वन्धित वाद सं0-336/18 धारा 302 IPC को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र गगन पासी निवासी छिबऊ कला थाना उघैती जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 04/2020 धारा 354/506 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त सतीश पुत्र तेजाराम निवासी बग्रेन थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 2866/16 धारा 147/ 188/ 283/ 341/ 353 भादवि को गिरफ्तार किया गया। थाना उसावा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र आसाराम निवासी गिल्तैया थाना उसावां जनपद बदायूँ संबंधित मु0अ0सं0 04 / 2020 धारा 379 /411 ipc को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्त 01-मोहित उर्फ रिंकू पुत्र फूल चंद निवासी कचौरा,थाना कादरचौक जनपद बदायूं 2-महेंद्र पुत्र मुंशीलाल निवासी काचौरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं 3- सुनील पुत्र राम चंद्र निवासी कटिन्ना थाना कादरचौक जनपद बदायूं 4- जियाउल हक उर्फ छोटे पुत्र नसीर मौलाना निवासी ग्राम पुसगवा थाना वजीरगंज जिला बदायूं 5-हरेंद्र उर्फ करूआ पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम लखूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 03 ऩफर अभियुक्त 01- विजयनाथ पुत्र नारायणनाथ नि0 ग्राम जरसैनी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 2- भाई सिंह उर्फ सन्नू पुत्र खन्दारीलाल नि0 ग्राम निरंजनपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 03- उमाकान्त पुत्र चरन सिंह ग्राम निरंजनपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना अलापुर पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्त 1. फैजान पुत्र नुसरत अली नि0 वार्ड 15 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ 2. मौ0 शोभान पुत्र करीर अहमद नि0 वार्ड 21 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ 3. शुफियान पुत्र सिरादुल रहमान नि0 वार्ड न0 22 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ 4. मसनून अहमद पुत्र जमीलअहमद नि0 वार्ड न16 कस्बा ककराला थाना अलापुर जि0 बदायूँ 5. अफजल उमर पुत्र मौ0 उमर नि0 वार्ड 16 कस्बा ककराला थाना अलापुर जि0 बदायूँ 6. शेर अफगन पुत्र इबने अली खाँ उम्र नि0 वार्ड 16 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 1 नफर अभि0 1. वीरेंद्र पुत्र बलबीर निवासी माली नंगला थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।