एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50000-50000 रुपये के बाबरिया गिरोह के दो इनामिया सोने-चाॅदी के आभूषण सहित तीन बदमाश गिरफ्तार। (सुनील पाराशर की रिपोर्ट)

एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – थाना कोतवाली देहात, जनपदीय स्वाॅट टीम तथा एसटीएफ नोयड़ा द्वारा लूट, डकैती की घटनाओं में वाॅछित चल रहे 50000-50000 रुपये के बाबरिया गिरोह के दो इनामिया बदमाश सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सोने-चाॅदी के करीब 2.250 किग्रा आभूषण, 1,20200 रुपये नकद, 2 मोटर साइकिल व अवैध असलहा कारतूस बरामद।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात, जनपदीय स्वाॅट टीम तथा एसटीएफ नोयड़ा द्वारा संयुक्त कार्यवाही में लूट, डकैती, हत्या तथा दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में वाॅछित चल रहे 50000-50000 रुपये के दो इनामिया बदमाशों सहित तीन शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में ज्वैलरी, नकदी तथा अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
             दिनांक 08.01.2020 को थाना कोतवाली देहात, जनपदीय स्वाॅट टीम तथा यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में जनपद फर्रुखाबाद तथा नोयड़ा से डकैती की घटना में वांछित चल रहे 50,000-50,000 रुपये के दो इनामी बदमाशों सहित कुल 3 अपराधियों को ग्राम रारपट्टी, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र एटा से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी है। ये तीनो घुमंतू बावरिया जनजाति से है और घरों में चोरी, डकैती, डकैती के साथ सामूहिक बलात्कार, नकबजनी जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने एक अन्य साथी अनिल के साथ मिलकर थाना मिरहची पर पंजीकृत मुअसं- 01/2020 धारा 392 भादवि की घटना का इकबाल किया गया है, जिसमें अभियुक्तों के कब्जे से 90000 रुपये बरामद किये गये हैं। साथ ही अभियुक्तों ने ग्राम मिलावली, नगला समन, बाबरपुर मरथरा, न्यौराई थाना कोतवाली देहात में चोरी की कई घटनाओं का जुर्म का इकबाल किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *