वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें अवश्य : डीएम
बदायूँः सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें कोई भी व्यक्ति तेज गति एवं शराब पीकर वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट ही लगा कर ड्राइव करें। छोटी-छोटी बातों का पालन करें नियम कानून सब सुरक्षा के लिए ही बने है।
बुधवार को राजकीय इण्टर कॉलेज में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति वाहन चलाते समय छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान दें जिससे दुर्घटना, जाम, वाहन पार्किंग जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने-अपने माता-पिता को घर जाकर समझाएं कि रास्ते में वाहन न खड़ा करें। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। रात्रि में वाहन चलाते समय शराब न पिए और निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों का आचरण नहीं बदलेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा सभी लोग सड़क के नियमों का पालन करें। उन्होंने बच्चों से संकल्प दिलाया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरे को भी पालन करने के लिए जागरूक करेंगे। रात्रि में वाहन चलाते समय इंडीकेटर का प्रयोग करें और हमेशा वाहन की लाइट को लो बीम पर रखें। रास्ते में वाहन खड़े करके मोबाइल से बात नहीं करेंगे वाहन को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग यातायात के नियमों का प्रयोग नहीं करते हैं इसकी वजह से विश्व में सबसे ज्यादा भारत में सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की मौत होती है। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें नियम कायदे कानून सब लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रही वाहनों पर निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू कराये जाने की कार्यवाही संबंधी परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों को तत्काल डीआईओएस तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एआरटीओ उपलब्ध कराएं। टै्रक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तेजी लाएं तेज रफ्तार/खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएं। इस अवसर पर एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत, एआरटीओ प्रवर्तन सुहेल अहमद, एआरटीओ प्रशासन एन सी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।