बदायूँ: 266.50 रुपए से अधिक मूल्य में न खरीदें यूरिया
बदायूँ: 10 जनवरी। उप निदेशक कृषि डाॅ0 रामवीर कटारा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त के निर्देशानुसार इफ्को प्लांट आंवला बरेली एवं यारा प्लांट बबराला सम्भल में प्रतिदिन ट्रकों द्वारा यूनिया आ रही है, जिसमें इफ्को आंवला से 225 मैट्रिक टन की आपूर्ति जिले मंे की जा रही है, जिससे शीघ्र ही इसमें बढ़ोत्तरी की जाएगी। चम्बल और यारा की रेक शीघ्र ही आने की सम्भावना है। किसानों को यदि कोई दुकानदार निर्धारित यूरिया की दर 266.50 रुपए से अधिक कीमत पर बेचता पाया जाता है तो उस विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। सहायता के लिए किसान जिले में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर नम्बर 8429031980 व 05832-248978 पर कर सकते हैं।