उझानी: युवक को तमंचे सहित किया गिरफ्तार/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: नगर में रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।तलाशी में युवक के पास से तमन्चा बरामद कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बीती रात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गौड़ व कांस्टेबिल बन्टू सिंह रात्रि गश्त को निकले थे कि तभी जैसे ही गौशाला तिराहा के करीब तो उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने देखा कि एक युवक गौशाला में अंधेरे में खड़ा है जैसे ही पुलिस टीम युवक के पास पहुंची तो पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गौड़ ने दौड़कर युवक को दबोच लिया।जब थाने लाकर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व दो ज़िन्दा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ में युवक ने अपना नाम रघुराज उर्फ पप्पू पुत्र भंवर सिंह निवासी खिजरपुर थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज बताया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर युवक को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.