बदायूँ:  डीएम ने जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया समापन 

बदायूँः निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ.प्र. लखनऊ के निर्देशन में डीएलएड (बीटीसी) संस्थानों में अध्ययनरत प्रशिक्षुआेंं की बहेड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के बच्चों ने बैंडबाजे के साथ मार्च पास्ट की अगुवाई की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ओवर ऑल चैंम्पियन रहा। डायट की वंदना और राफिया कालेज के राजपाल व्यक्तिगत चैंम्पियन रहे।
बुधवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति अपने श्रेष्ठ चिंतन से राष्ट्र को सशक्त और समर्थ बनाए। जीवन को महकाने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और स्वच्छता नितांत जरूरी है। जो खेलों से संभव है। डायट प्राचार्या बीना यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वच्छ मन से ही धरती पर स्वर्ग जैसा वातावरण बनाया जा सकता है।
बॉलीबाल पुरुष वर्ग में बीआईएमटी प्रथम, एचएस इस्लामनगर द्वितीय रहा। बैडमिंटन महिला वर्ग में सांईनाथ कालेज की शिल्पी, रूपाली प्रथम, डायट की स्वॉति शर्मा, मुदिता द्वितीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन एकल पुरुष वर्ग में डायट के शिवांग प्रथम रहे। डबल में डायट के शिवांग, हर्षित प्रथम। क्रिकेट पुरुष वर्ग में डायट प्रथम और राफिया द्वितीय रहे। खो-खो महिला वर्ग में एचएस कॉलेज प्रथम, डायट द्वितीय रहा। 100 मी. की बालिका दौड़ में कशिश भारद्वाज प्रथम, दीक्षा द्वितीय और ऋचा तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मी. बालक दौड़ में उसमान प्रथम, संदीप शर्मा द्वितीय, पवन तृतीय रहे। 400 मी. दौड़ बालक वर्ग में राजपाल सिंह प्रथम, मानवेंद्र द्वितीय और लकी पटेल तृतीय रहे। 200 मी. बालिका दौड में वंदना तिवारी प्रथम, डौली द्वितीय और गिरिजा तृतीय। 400 मी. बालिका दौड़ में वंदना तिवारी प्रथम, कंचन द्वितीय और कशिश तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मी. महिला वर्ग में डायट की वंदना तिवारी प्रथम, एचएस इस्लामनगर की दीक्षा शर्मा द्वितीय और राफिया कॉलेज अनम सिद्दकी तृतीय। पुरुष वर्ग में राफिया कालेज के राजपाल प्रथम, बीआएमटी के अंकित द्वितीय एचएस इस्लामनगर के दानिश नूज तृतीय रहे। 3000 मी. महिला वर्ग में डायट की ऋचा प्रथम, राफिया कालेज की मीनाक्षी द्वितीय और एचएस कॉलेज की अनुष्का तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग मेंं राजपाल सिंह प्रथम, अर्जुन द्वितीय और अमित तृतीय रहे। 5000 मी. पुरुष वर्ग में अमित कुमार प्रथम, पवन गौड़ द्वितीय और अंशुल तृतीय रहे। कबड्डी महिला वर्ग में डायट प्रथम और बीआईएमटी कॉलेज द्वितीय रहा। कबड्डी पुरुष वर्ग में राफिया कॉलेज प्रथम और डायट द्वितीय स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में गौरव प्रथम, पवन द्वितीय और अरुण तृतीय रहे।
महिला वर्ग में मुदिता प्रथम, दीक्षा द्वितीय और शिल्पी तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग लम्बीकूद में अजय प्रथम, उसमान द्वितीय और पवन कुमार तृतीय रहे। महिला वर्ग में दीक्षा प्रथम, ऋचा द्वितीय और गिरजा तृतीय रहीं। ऊंचीकूद पुरुष वर्ग में लकी प्रथम, उसमान द्वितीय और अजय तृतीय रहे। महिला वर्ग में लवली प्रथम, दीपमाला द्वितीय और आस्था तृतीय स्थान पर रहीं। इसके बाद फुटबाल मैच और योगा हुआ। विशिष्ठ अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, संयोजक नवीन कुमार, डायट के अरविंद गुप्ता और गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा, डॉ. विनय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को खिलाड़ियों को ओवर ऑल चैंम्पियन, व्यक्तिगत चैंम्पियन डायट की वंदना तिवारी और राफिया कॉलेज के राजपाल को प्रदान की।                                                      —-
प्रेस संवाद संख्या 103 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.