कोरिया: पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत…2अन्य बुरी तरह घायल.. मृतक युवक की उम्र 19 वर्ष। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-आये दिन सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नही ले रही है जबकि सड़क सुरक्षा को लेकर नियम के तहत पुलिस विभाग सभी जगह अपना भरपूर नियमो को जनता के बीच परोस रही है।कि अपनी गाड़ी कैसे चलाये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो कि बैकुंठपुर स्थित पुलिस लाइन की ही गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए है। बताया जाता है कि ठोकर मारने के बाद पुलिस की गाड़ी को चालक ले कर भाग गया।
हम आपको बता दें कि घटना सोनहत-रामगढ़ मार्ग पर आमापानी के पास हुई है। जहां पुलिस लाइन की गाड़ी ने युवकों को टक्कर मार दी। घटना आज दोपहर एक बजे की है। मौके पर मृत युवक का नाम पृथ्वी सिंह, उम्र 19 साल है जो कि ग्राम पंचायत कुदरी का निवासी था। वहीं घायलों के नाम छत्रपति व रामनारायण हैं जो कि कटवार के निवासी थे। घायल युवकों को सोनहत अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।