उघैती: सीएमओ साहब ने लापरवाह अधिकारियों कार्रवाई की बात कही/खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन स्वस्थ विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद से जागे/गांव में दूसरे दिन सीएमओ साहब स्वस्थ विभाग की टीम लेखपाल प्रधान मौजूद रहे/सुबह से ही बच्चों का टीकाकरण भी किया गया
उघैती/बदायूं उघैती थाना क्षेत्र ब्लाक सहसवान गांव कुबरी गला सूजने के कारण 4 बच्चों की मौत के बाद खबर प्रकाशित होने के बाद स्वस्थ विभाग की टीम कुंभकरण की नींद से जाग उठी है पहला बच्चा गला घोटू की चपेट के बाद मौत हो गई और अगर स्वस्थ विभाग उसी टाइम जाग जाता तो और गांव में आकर टीकाकरण कर दिया जाता और बच्चों की जिंदगी नहीं छीन थी अब यह देखते हैं कि गला सूजने की बीमारी गांव से समाप्त होती है या नहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर कुछ अधिकारी लोग गांव में रात ही पहुंच गये उसके बाद जब सुबह हुई तो सीएमओ स्वस्थ विभाग की टीम लेखपाल गांव के प्रधान गांव में पहुंचे सीएमओ ने एक जगह ग्रामीणों को बुला कर ग्रामीणों को समझाया और कहा सभी अपने बच्चों को स्वस्थ विभाग की टीम से टीकाकरण करायें टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह से ही प्रारंभ हो गई चार बच्चे जो बीमार चल रहे हैं उन बच्चों को चेक कर कर टीकाकरण कराया गया सीएमओ साहब से ग्रामीणों ने पूछा कि हमारे गांव में कभी भी टीकाकरण नहीं हुआ और प्रधान के खिलाफ भी सीएमओ साहब से शिकायत की कि मिड डे मील जो स्कूल में आता है वह गंदा संधा बच्चों को खाने को दिया जाता है जनता प्रधान से नाखुश दिखाई दी ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने कोई भी काम हमारे गांव में नहीं किया है प्रधान के लिए हम लोग चुनते हैं लेकिन प्रधान एक सरकार से अधिकारियों से जुड़ा हुआ होता है प्रधान अगर चाहते तो उच्च अधिकारियों तक हमारी आवाज को उठाकर हमारे बच्चों की जिंदगी बचा सकते थे आज जो टीकाकरण हो रहे हैं वह आज से कुछ दिन पहले भी हो जाते सीएमओ साहब ने गांव वालों से कहा कि जो लापरवाह अधिकारी उन पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें हटाया जाएगा