हल्द्वानी: जनसमस्याओं के समाधान शिविर में काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने तमाम समस्याओं को रखा
हल्द्वानी हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित जनसमस्याओं के समाधान शिविर में काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने तमाम समस्याओं को रखा। जिसमे प्रमुख रूप से सीवर लाइन के निर्माण बीपीएल राशन कार्ड बनाने स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की मांग के साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक करने व स्मेक पर रोक लगाने का आग्रह किया। इस मौके पर किरन माहेश्वरी जमील क़ुरैशी शरिक खान फरमान अली हेमन्त दिवाकर हिमान्शु गाँधी दीपा खत्री आदि थे।