बदायूँ: खुसरो कप-  वगरैन ने परसिया को 115 हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी/विसौली ,वजीरगंज ,करेगी,वगरैन  सेमीफाइनल मे पहुची 

बदायूँ/वगरैन – खुसरो डिग्री कालेज सरौरी बदायू मे 1 जनवरी से चल रहे खुसरो स्मृति मण्डलीय क्रिकेट  टुनामेंट के आखरी क्वाटर फाइनल वदन सिंह इण्टर कालेज वगरैन और रामश्रीदेवी इण्टर कालेज परसिया के वीच खेला गया ,टास वगरैन के कप्तान सचिन भारती  ने जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुये 16 ओवर मे 6 विकट पर 225 रन बनाये ,  जिसमे राहूल ने 105 रन,अकरम 37 रन हरप्रसाद 26 रन का योगदान दिया , वगरैन के गेदवाज वारिस 3 विकट ,अकरम 2, देवेश ने 2 विकट लिये  लक्ष्य का पीछा करने उतरी परसिया की टीम की खराव शुरूरात हुयी , 50 रनो पर आधी टीम पवेलियम वापस पहुच गयी , जिसमे मौन्टी ने 19 रन ,प्रशांत शर्मा ने 15 रन ,शनि 19 रन बनाये , और परसिया की टीम 13:5 ओवर मे 10 विकट पर 110 रन ही बना सकी,और वगरैन 115 रन से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मे जगह बनायी ,
मैन आफ दा मैच का पुरुषकार ट्राफी  105 रन शतक लगाने वाले  राहूल को   महशूर शायर हिलाल वदायूनी तथा प्राचार्य डा कुलदीप सिंह ने  प्रदान किया ,  हिलाल वदायूनी ने सम्बोधन में कहा ,मै जो भी हू मुहब्बत की परस्तिश कर रहा हू ,मै
जमाना ये समझता है कि साजिश कर रहा हू मै
मुझे इस मुल्क की तहजीव को हरपल बचाना है
वतन मे हर किसी से ये गुजारिश कर रहा हू मै
15 जनवरी को पहला सेमीफाइनल मुन्नालाल इण्टर कालेज वजीरगंज और विसौली क्लव विसौली के वीच खेला जायेगा
अम्पारिंग ,सुरजीत चौहान तथा ठा सोमवीर सिंह ने की ,स्कोरिग अनिलशर्मा ,पवनशर्मा ने की ,संचालन ठा वेदपाल सिंह ने किया ,इस मौके पर ,धीरेश सिंह डा दीपक चौहान ,उमेश भारती ,ओमकार प्रधान ,अजहर प्रधान सत्यम मिश्रा ,असलम डीलर,दीपक बाण्र्णेय ,बविता सुमन ,कु निकिता ,कु शीला ,राशिद खान , ,इस्लामउद्दीन पूर्व प्रधान ,आदित्य भदौरिया ,शारिक खान , आकाश गुप्ता मैजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *