उझानी: बांछित चल रहे दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी।कोतवाली पुलिस ने बीती सांय एक गांव के बाहर मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवको को पकड़कर भेजा जेल।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के संयुक्त अभियान में कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गठौना तिराहे से बांछित चल रहे अभियुक्त धमेई निवासी मुनेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह व अजीत पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।रात्रि गश्त के दौरान उपनिरीक्षक राकेश कुमार,कांस्टेबिल महीपाल सिंह व कांस्टेबिल अनिल कुमार को सूचना मिली कि धमेई के दो बांछित चल रहे अभियुक्त गठौना तिराहे पर खड़े हैं।फौरन उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने गठौना तिराहे पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्यवाही के बाद दोनों युवको को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.