बदायूँ: युवा समाजसेवी, युवाहित में जागरूता के लिये युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता का उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदया, उप मुख्यमंत्री महोदय एवं खेल मंत्री के करकमलों के द्वारा हुआ भव्य सम्मान ।
बदायूँ: आज दिनाँक १६ जनवरी २०२० को लखनऊ इंदिरागांधी प्रस्थान मे हो रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव २०२० के समापन सत्र में बदायूँ से आयी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे ध्रुव देव गुप्ता का सम्मान समाजिक सेवा, युवाहित में जागरूकता के लिये टीम के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप जोशी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषिका गुप्ता, पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, प्रगति शाक्य, कमल किशोर, प्रेमपाल, धीरेंद्र कुमार, श्रीमती गीता, एन०एस०एस जयंत पटेल आदि का सम्मान किया उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी, खेलमंत्री केंद्र सरकार भारत श्रीमान किरिन रिजिजू जी, उत्तर प्रदेश उपमख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जी, श्रीमान चेतन चौहान जी एवं डिम्पल वर्मा के करकमलों से मंच पर स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।
इस सम्मान को प्राप्त करने युवा मंच संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता द्वारा बताया गया कि हम बहुत उत्साहित है हमें अपार हो रही खुशी हो रही है 5 दिनों में हम लोगों सम्पूर्ण भारत के दर्शन किये विभिन्न कलाओं कलाओं, बिभिन्न संस्कृतियों एवं बिभिन्न प्रतिभाओं को पास से जानने का मौका मिला, हम आभारी है भारत के प्रधानमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय, एवं युवा कल्याण विभाग, एनएसएस, एवं नहेरु युवा केन्द्र का जिन्होंने युवाओं को एक नई रहा में उम्मीद पंख लगा कर उड़ा दे दी है 157वीं वर्षगांठ पर स्वामी विवेकानंद जी जन्मोत्सव पर युवा दिवस के रूप में यह 23वाँ राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 जीवन पर्यन्त याद रहेगा ।
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषिका गुप्ता एव राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप जोशी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह उत्सव मेरे लिये एक एडवेंचर जैसा रहा और पूरे देश से आये हुये युवाओं, युवतियों, खिलाड़ियों एवं यूथ ऑइकन से मिल कर एक अनोखा अनुभव हुआ है बहुत कुछ सीखने को मिला है अलग अलग कार्य क्षेत्रो की प्रतिभाओं का रंग हमे देखने को मिले साथ ही सम्मान पा कर मैं बहुत खुद हूँ ।
इस अवसर पर बरेली मंडल से टीम लीडर अर्चना राजपूत, अभय प्रताप सिंह, प्रिया आर्या, पूजा कुमारी आदि साथ मे है ।