कोरिया: गुगल मैप पर लोकेटेड है अवैध पोल्ट्री फार्म। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-नगर पालिक निगम चिरमिरी के गोदरीपारा क्षेत्र में कई दिनों से रहवासी क्षेत्र के बीच ही संचालित सालूजा पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले गंदगी ने आम लोगों का जीना मुष्किल कर दिया हैं। जिससे उस क्षेत्र में रहना तो दूर उसके पास से गुजरना भी आम रहवासियों के लिए मुश्किल हो गया हैं।स्थानीय निवासियों ने कई बार निगमायुक्त सहित एस.डी.एम.चिरमिरी के दफ्तर में रहवासी क्षेत्र में संचालित पोल्ट्री फॉर्म को तत्काल बंद कराने हेतु अर्जियां दी है पर जिम्मेदारों के द्वारा आम लोगों की परेशानियों को नजर अंदाज कर उक्त पोल्ट्री फार्म पर किसी प्रकार की भी कार्यवाही नहीं की गई।
आपको बता दें कि लगभग 150 लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी अवैध पोल्ट्री फार्म पर कार्यवाही ना करना जिम्मेदारों को हो रहे अप्रत्यक्ष लाभ की ओर इशारा कर रहा है।
कार्यवाही नहीं होने पर मांगी जानकारी:-
स्थानीय रहवासियों के बार बार अर्जी देने के बाद भी जब अधिकारियों द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया तब गोदरीपारा के ही स्थानीय निवासी सोनू दुबे द्वारा सूचना के अधिकार के तहत आवेदन करके लगभग 150 लोगों के आवेदन देने के पष्चात् उक्त पोल्ट्री फार्म पर किए गए कार्यवाही तथा वर्तमान समय तक पोल्ट्री फार्म संचालक पर किए गए अर्थदंड की जानकारी मांगी गई जिसकी जानकारी तो निगम के अधिकारियों ने नहीं दी परंतु उसके बदले पोल्ट्री फार्म के आसपास भरपूर सफाई करने तथा डिसइनफेक्टेंट पाउडर छिड़कने की बात कही गई तथा संबंधित जानकारी आज तक आवेदक को नहीं दी गई।
गौरतलब है कि, निगम से जानकारी नहीं मिलने पर स्थानीय निवासी के द्वारा किये प्रथम अपील की सुनवाई में 11.09.2019 को अपील अधिकारी एवं आयुक्त द्वारा रिहायशी बस्ती एवं शिव मंदिर तथा आंगनबाड़ी के समीप संचालित सलूजा पोल्ट्री फार्म पर अब तक कितना दंड आरोपित किया गया है इसकी जानकारी 15 दिवस के भीतर स्वच्छता प्रभारी से प्राप्त कर आवेदक को निशुल्क प्रदान किये जाने को कहा गया था। परंतु आज तक निगम से आवेदक को जानकारी नहीं मिली।
गुगल मैप पर लोकेटेड हैं पोल्ट्री फार्म:-
निगम क्षेत्र में रहवासी क्षेत्र के अंदर पोल्ट्री फार्म संचालन करना गलत है, पर उक्त पोल्ट्री फार्म के संचालक द्वारा बकायदा अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए गुगल मैप पर लोकेटेड किया गया हैं। यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार अपने दायित्वों को भुलाकर आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका बड़ा खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ सकता हैं।