जालौन: एट पुलिस को मिली बड़ी सफलता/मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को किया गिरफ्तार (शैलेन्द्र पटैरिया की रिपोर्ट)
जालौन: एट थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार किया,,,
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने मीडिया में खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 4 विछिया, तीन जोड़ी पायलें चांदी की और दो अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं,,,,
गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम शाहरुख खान और विशाल सिंह बताए गए हैं जो कि जनपद के कोंच नगर क्षेत्र के निवासी हैं,, पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं,,,
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है,,,,