हल्द्वानी: भारत सरकार से अनुरोध करते हुये कहाँ कि श्री नेगी की सुरक्षा व सकुशल वापसी के हर संभव प्रयास किए जाएं: हेमन्त साहू
हल्द्वानी: काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ आश्चर्य की बात हैं, अभिनंदन के पाकिस्तान से वापसी की मुहिम चलाने वाले तमाम राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल मैं आज हवलदार राजेंद्र नेगी की खबर गायब हैं,, एवं भारत सरकार की तरफ से भी कोई जवाब नही मिल रहा न ही अब तक कोई ठोस प्रयास किया गया है ,,सीमा पर तैनात 11वीं गढ़वाल राइफल्स के हवलदार श्री राजेन्द्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में पहुंच गए थे और अबतक उनकी कोई खबर न मिलने से सभी चिंतित है।
साहू ने भारत सरकार से अनुरोध करते हुये कहाँ कि श्री नेगी की सुरक्षा व सकुशल वापसी के हर संभव प्रयास किए जाएं।