कोरिया:-वनांचल की बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा सवाल/मैं आदिवासी इलाके से हूं। यहां अच्छी शिक्षा की कोई सुविधा नहीं है। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-जिले में सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर के डी.ए.वी.मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जनकपुर की कक्षा 12 वी की छात्रा मोनिका बैगा को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाली छत्तीसगढ़ की इकलौती छात्रा हैं। 20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में संवाद करने और सवाल पूछने का मौका मिलने से वह काफी उत्साहित है। कार्यक्रम के प्रसारण से पूर्व छात्रा ने प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछे। मोनिका ने मोदी से दो सवाल पूछे मैं एक आदिवासी इलाके से हूं। यहां अच्छी शिक्षा की कोई सुविधा नहीं है। मेरा सवाल ये है कि ,मैं अपने लक्ष्य में कामयाब कैसे हो पांऊँगी? मोनिका का दूसरा सवाल यह है कि माननीय प्रधान मंत्री जी, हमारे देश में शिक्षा और रोजगार आपस में जुड़े हुए नहीं हैं। तो इन दोनों को जोड़ने के लिए क्या किया गया है? पीएम ने छात्रा के सवाल पर क्या जवाब दिया, यह पता चलेगा जब दूरदर्शन पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का प्रसारण दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से लाइव होगा।
दरअसल, इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री देशभर के विद्यार्थियों से रू-ब-रू हो रहे हैं। स्कूली बच्चों के साथ प्रधानमंत्री संवाद स्थापित करते हुए परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन देंगे।
डॉक्टर बनना है लक्ष्य
मोनिका ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है कि लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें। मोनिका ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है। और लक्ष्य प्राप्ति के सबसे बड़े उदाहरण मोनिका की नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।
विद्यालय को पहचान दिलाया
विद्यालय के प्राचार्य राकेश ठाकुर ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बताया कि मोनिका ने कक्षा छठवीं से स्कूल में दाखिला लिया था और अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ गैर अकादमिक गतिविधियों में भी उसने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इसी का परिणाम है कि वो प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रही है। मोनिका ने विद्यालय को एक नई पहचान दिलाई है।
सपने में भी नही सोचे थे
मोनिका के शिक्षक पिता गोविंद राम बैगा ने कहा कि उनकी बेटी ने कोरिया के ही नही पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। बेटी को बेटों से कम आंकने वालों को अब यह समझना ही होगा कि बेटी भी बेटे की ही तरह परिवार का नाम रोशन कर सकती है। जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी देश के प्रधानमंत्री से सीधे बात करेगी तो वह इस पर विश्वास ही नहीं कर पाए। यह अविश्वसनीय है। देश के प्रधानमंत्री को टीवी और रेडियो पर तो सुनते ही थे, लेकिन कभी सपने में भी नही सोचे थे हमारी बेटी प्रधानमंत्री से सवाल पूछेगी।
ऐसे प्रदेश की इकलौती छात्रा बनी मोनिका
‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का जैसे ही स्कूली बच्चों को पता लगा तो उन्होंने ऑनलाइन अपने फॉर्म भर दिए। मोनिका ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य राकेश ठाकुर ने उसको ‘परीक्षा पर चर्चा’ में अप्लाई करने के लिए प्रेरित किया था। उसके क्लास टीचर ने उसको फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई थी। फिर ऑनलाइन पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने के बाद उसका चयन हुआ।