उघैती: जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट।
उघैती/बदायूं : उघैती थाना क्षेत्र हरिओम पुत्र नंदराम बृजेश पुत्र लल्ला सिंह निवासी गण खंडुवा जमीन को लेकर आपस में मारपीट कर ली जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई तो थाना इंचार्ज ललित भाटी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को सरकारी जीप में बैठाकर थाने ले आये दोनों पक्ष के परिवार शांति व्यवस्था भंग एवं संगीन घटना होने के अंदेशा देखते हुए थाना उघैती पुलिस द्वारा उपर्युक्त व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया