कोरिया:-रिंकी सिरोड ने सीए की परीक्षा उत्र्तीण कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली प्रथम महिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ (बेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- रिंकी सिरोड पिता संजय सिरोड निवासी चिरिमिरी गोदरीपारा बी टाईप के द्वारा सीए की परीक्षा उत्र्तीण कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली प्रथम महिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता संजय सिरोड का कुरासिया समुह में ई एण्ड एम अभियंता पद पर कार्यरत हैं तथा वह भी एक मिलनसार व्यक्ति की तरह कुरासिया में वर्षों से पदस्थ हैं। सीए उत्र्तीण के पूर्व कुमारी रिंकी सिरोड के द्वारा 12वीं बी काॅम एम काॅम की भी परीक्षा चिरमिरी से बाहर रहकर उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा आज सीए बनने पर कुमारी रिंकी के द्वारा अपने माता पिता सहित अपने गुरूजनों का मार्गदर्षन और आशीर्वाद और कड़ी मेहनत को परिणाम बताया तथा संजय सिरोड के मित्रों द्वारा उनकी पूत्री को सीए बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।