कौशाम्बी: मानवता हुई शर्मसार/तालाब किनारे कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्ची का शव।
कौशाम्बी कोखराज कोतवाली क्षेत्र के बमरौली गांव में तालाब किनारे कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। सुबह तालाब की ओर गए ग्रामीणों ने बच्ची के शव को देखा तो इलाकाई पुलिस को सूचित किया। आशंका जताई जा रही है गर्भपात के बाद बच्ची के शव को तालाब किनारे कूड़े के ढेर में फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया
मानवता को शर्मसार करने वाली ही यह खबर बमरौली गांव की है। जहां पर गोवर्धन के घर के सामने बने तालाब किनारे कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची का शव दिखाई पड़ा। शव की सूचना पर आसपास के तमाम ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। आशंका जताया जा रहा हूं कि गर्भपात के बाद शव को तालाब किनारे फेंका गया है। मामले की जानकारी कोखराज कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है। मामले में सीओ सिराथू रामवीर सिंह का कहना है पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।