औरैया शराब के ठेके के पास मिला भाजपा नेत्री का शव/फैली सनसनी (अन्जुमन तिवारी की रिपोर्ट)
औरैया जनपद के थाना क्षेत्रों में उस समय सनसनी मच गई जब देसी शराब के ठेके के पास स्थित बाग से एक युवती का शव मिला , शव मिलने की सूचना से सनसनी मची हुई थी कि तभी मृतिका की शिनाख्त भाजपा मंडल नेत्री के रूप में हुई ।
भाजपा नेत्री के संदिग्ध हालात में शव मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चधिकारियो ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच में जुटी , पुलिस के अनुसार घटनाक्रम के समय मृतिका अपने मौसेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल्स निकली थी जिसके बाद मृतिका का शव मिला और घटनास्थल से थोड़ी दूर पर पड़ी बाइक भी मिली लेकिन भाई नही मिला जिस्की बरामदगी के लिए व हत्या के खुलाशे के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है ।
औरैया जनपद में फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम रतवा निवासी भाजपा की महिला मोर्चा फफूंद की मंडल उपाध्यक्ष नेत्री अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए निकली थी , देर रात ग्रामीणों द्वारा ग्राम सल्लाहपुर के पास स्थित देशी शराब के ठेके के पास बगीचे से युवती का शव देखने से हड़कम्प मच गया , शव मिलने की सूचना पर पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई , तभी मृतिका की शिनाख्त भाजपा नेत्री के रूप में होने से हड़कम्प मच गया , मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारि भी पहुंच गए व फोरेंसिक टीम व दाग सक्याएड भी घटना स्थल पर पहुंच कार्यवाही में जुट गई ।
पुलिस के अनुसार मृतिका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकद्दमा पंजिकृत कर लिया गया है और पूछताछ के लिए 3 लोगो को भी उठाया गया है ।