उझानी: उo नि० श्री संजय कुमार शर्मा का हुआ स्थानांतरण। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कोतवाली के तेजतर्रार उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा का आज मेरठ जोन के लिए स्थानांतरण हो गया।उनकी विदाई समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।विदाई में लोगों ने उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया तो कुछ लोगों ने उन्हें उपहार भेंट किये और गले लगकर फिर मिलने के बारे में भी कहा।
इस मौके पर समस्त कोतवाली स्टाफ के साथ साथ प्रदीप गोयल सर्राफ,किशन पाल सिंह (गुरु),रंधावा यादव,हरीश यादव,उर्वेश यादव,अमित प्रताप सिंह,ग्रीश प्रधान,दीपक तोमर,पुष्पेन्द्र सहित बहुत सारे लोग मौजूद रहे।