बिल्सी: सभी व्यापारी अपनी दुकान का लाइसेंस बनवा ले जिससे कि उनका व्यापार सुचारु रुप से चलता रहे।
बदायूं जिले के बिल्सी नगर पालिका परिषद ने नगर पालिका की आय बढ़ाने के लिए नगर के सभी दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की बात कही है । वही यह लेशंस प्रतिवर्ष रिनुअल किए जाया करेंगे । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की बिल्सी नगर में सभी व्यापारी अपनी दुकान का लाइसेंस बनवा ले जिससे कि उनका व्यापार सुचारु रुप से चलता रहे। उन्होंने बताया लाइसेंस बनवाने के लिए 1 सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच सभी व्यापारी नगर पालिका कार्यालय में अाकर अपना लाइसेंस बनवा ले। उन्होंने बताया इस लेशंस प्रक्रिया में लगभग 77 कारोबारी दुकानदार सम्मिलित होंगे।: