कोरिया: स्पंदना नामक प्राइवेट फाइनेंस से लोन ले लिया है और लोन ना पटा पाने के कारण से आज उसकी माली हालत बद से बदतर हो गई। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-

चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला छोटा बाजार में एक ऐसा परिवार है जो कि स्पंदना नामक प्राइवेट फाइनेंस से लोन ले लिया है और लोन ना पटा पाने के कारण से आज उसकी माली हालत बद से बदतर हो गई है जहां एक तरफ लोन पटाने की चिंता वहीं दूसरी तरफ बीमार पति के इलाज की परवाह को लेकर वह महिला इस प्रकार के मकड़जाल में उलझी हुई है वहीं पर फाइनेंस कंपनी के लोग आकर उसके घर से चावल, कुकर, सिगड़ी और अन्य बर्तनों जैसे सामानों को लेकर बेंच कर उससे रिकवरी कर रहे हैं परेशान महिला जहां एक तरफ खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो रही है वहीं दूसरी तरफ बीमार पति के इलाज के लिए दर-दर ठोकर खाने को मजबूर है। उक्त महिला को न्याय दिलाने के लिए शासन प्रषासन में बैठे हुए जनप्रतिनिधियों में बैठे हुए मूक दर्षक की स्थिति में हैं।
लगभग जिले के कई जगह लोन के नाम पर फैला हुआ है इस तरह का मकडजाल जिसमे कई गरीब परिवार जीवन यापन करने वाले लोग लालच में आकर मकड़जाल में फस चुके हैं। चिरिमिरी के छोटी बाजार में यही दृश्य सामने आया है। छोटे-मोटे गरीब परिवार के लोग लोन जहां एक लालच में ले तो लेते हैं किंतु उसके किस्त के भार में इस कदर दब जाते हैं कि किसी के मौत और जिंदगी से कोई सरोकार नहीं रहता है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक छोटे-छोटे समूह को लोन देकर यह प्राइवेट कंपनियां जहां मोटे मोटे ब्याज ले रही हैं आज वही पैसे के लालच में आकर गरीब लोन तो ले लेता है किंतु उसको पटाने के लिए उसके पास कोई संसाधन ना होने के कारण उसके लिए आज जीवन मौत के समान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *