कोरिया: वाहन स्वामियों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना होगा लाग बुक । (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया, 29 नवंबर 2018/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के दिषानिर्देष पर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला वाहन प्रभारी अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न बस, ट्रक, बोलेरो, स्कार्पियो, सूमो एवं इनोवा जैसे सभी वाहनों के स्वामियों को जारी किये गये पीओएल का इंद्राज कर उपयोग किये गये अधिकारी के हस्ताक्षर पश्चात लाग बुक एक सप्ताह के भीतर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत करने के के लिए कहा हैं, ताकि वाहनों का किराया पत्रक समय सीमा में तैयार किया जा सके।