हल्द्वानी: उत्तराखण्ड के वीर सपूत जवान श्री राहुल रैसवाल जी के जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुये वीरगति को प्राप्त हुए उनकव शौर्य बलिदान को नमन करते हुऐ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रधंजलि अर्पित की।

हल्द्वानी: आतंकियों से मुठभेड़ में चम्पावत जिले के कनलगांव निवासी उत्तराखण्ड के वीर सपूत जवान श्री राहुल रैसवाल जी के जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुये वीरगति को प्राप्त हुए उनकव शौर्य बलिदान को नमन करते हुऐ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर श्रधंजलि अर्पित की।
इस दौरान राहुल रैसवाल अमर रहे । आतंकवाद मुर्दाबाद
भारत माता की जंय ।के जमकर नारे लगे।
इस दौरान काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा राहुल रैसवाल जी बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है हमारे सैनिक आखिर कब तक ऐसे ही बलिदान देते रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट शब्बीर अहमद सन्दीप भैसोड़ा सोनू अन्सारी फरमान अली लछमी नरायन शाहनवाज मलिक मो.सरफराज विनोद काण्डपाल आंदद गुप्ता मदनलाल सागर अरूण सागर पंकज साहू मो.फैज सचिन राठौर वारिस मालिक साहिल राज अजीम खान सोमपाल समद कुरैशी समेत तमाम लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *