बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एण्टी रोमियों दल के साथ गोष्ठी की गयी
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे एण्टी रोमियों दल के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, एण्टी रोमियों दल प्रथम व एण्टी.रोमियों द्वितीय की प्रभारी मय टीम व कराटे टीम तथा सभी थानों के एण्टी रोमियों प्रभारी मौजूद रहे ।महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु एण्टी रोमियों दल को अधिक सक्रिय बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये जिसमें सभी दल को बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले लड़कियों के स्कूल/कालेजों के नाम, प्रधानाचार्य के नाम व मोबाइल नम्बर, कोचिंग सेन्टरों के नाम एवं कोचिंग संचालकों के नाम व मोबाइल नम्बर, महिला स्कूल/कॉलेजों में बनाई गयी शक्ति परी (पावर ऐन्जल) तथा स्कूल/कॉलेजों में जूडों-कराटे सिखाने वाले प्रशिक्षकों से संपर्क स्थापित कर दल को सक्रिय रखे । जनपद के सभी थानों के एण्टी रोमियों दल को सरकारी मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराये गये है जिस पर महिला अपनी शिकायत दर्ज करायेगी । महोदय द्वारा सभी एण्टी रोमियों दल प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करेगे । वर्तमान में महोदय द्वारा समय-समय पर अभियान चलवाकर कार्यवाही करायी जा रही है । जिससे जनपद में महिलाये अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है । महोदय द्वारा गोष्ठी में जूड़ो-कराटे टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्य की सराहना की गयी ।
जनपद में समस्त एण्टी रोमियों दल को उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बरों की सूची निम्नवत है । –
कोतवाली जनपद बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869679
सिविल लाइन बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869680
थाना बिनावर बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869682
थाना कुवंरगाँव बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869683
थाना उझानी बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869684
थाना कादरचौक बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869685
थाना मूसाझाग बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869686
थाना उसहैत बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869687
थाना दातागंज बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869688
थाना अलापुर बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869689
थाना हजरतपुर बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869690
थाना उसांवा बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869691
थाना बिसौली बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869697
थाना वजीरगंज बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869698
थाना फैजगंज बहेटा बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869701
थाना बिल्सी बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869702
थाना इस्लामनगर बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869703
थाना उघैती बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869706
थाना सहसवान बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869708
थाना जरीफनगर बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869709
थाना मुजरिया बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869712
महिला थाना बदायूँ एण्टी रोमियों दल सीयूजी नं0 7839869713