आगरा ब्रेकिंग: सीएम उद्बोधन/जेपी नड्डा का उद्बोधन
आगरा: सीएम उद्बोधन
उत्तर प्रदेश में सहजता के साथ योगदान प्रदान किया उसके चलते उत्तर प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य सेवा बढ़ी और नागरिकों को मिली।
आयुष्मान भारत योजना भी नड्डा के कार्यकाल में लागू हुई ।
आदर्श और मूल्यों को बढ़ाने के साथ साथ भारत की प्रतिस्ठा को विश्व मे मोदी ने बनाया।
मोदी ने न्यू इंडिया का संकल्प लिया।
जिसके चलते आज ईरान और अमेरिका
का मध्यस्था भारत कर रहा है।
सपा बसपा और कांग्रेस जिनकी लूट की दुकान बंद हो रही है वह caa पर भृम फैला रहे है ।
भारत की परंपरा और विरासत को अपमानित करके यह राजनीतिक दल जिन मुद्दों के साथ आगे बढ़े थे और चाहते थे। वह मुद्दे समाप्त ना हो उन्हें मोदी ने समाप्त किया ।
कश्मीर में धारा 370 सम्पात होना आतंकवाद का खात्मा है।
इसलिए विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है।
मोदी के नेतृत्व के राम मंदिर का निर्माण हुआ ।
इसके लिए हम शौभाग्य शाली है ।
आगरा ब्रेकिंग सीएम उद्बोधन
नागरिकता कानून भारत की अस्मिता से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
यह नागरिकता कानून किसी मजहब, जाति और भाषा के विरोद में नही है
यह नागरिकता लेने का नही बल्कि देने का कानून है।
लोकतंत्र में हर दल और व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है।
लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में तोड़फोड़ का अधिकार किसी को नही है ।
इसलिए सरकार ने इससे भरपाई की है।
अब जब उपद्रवियों को लगा कि उनकी दाल नही गलने बाली है ।
पहले उपद्रवियों को पैर छूकर
उनका सम्मान होता था ।
अगर देश विरोधी नारे लगे तो देश द्रोही कानून के तहत बन्द किया जाएगा और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी ।
महिला और बच्चो को आगे करके
प्रदर्शन कर रहे है। इसकी आड़ में कोई भी देश द्रोही गतिविधि नही होगी।
आगरा ब्रेकिंग: जेपी नड्डा।का उद्बोधन
देश के इतिहास में योगदान दिया,।
ब्रज भूमि की धरती को नमन।
मेरा आगरा से विशेष लगाव है ।
मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बना, तो जनसभा भी आगरा में कर रहा हूं ।
निवर्तमान अध्यक्ष ने मुझे मौका दिया ।
आप सबके सहयोग से तप से मैं पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।
मैं यह भी आपको विस्वाश दिलाता हूँ
संगठन को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओ का मान सम्मान भी रखा जावेगा ।
आज यहां पर नागरिकता समर्थन के
लिए 6वी रैली है।
आगरा ब्रेकिंग। जेपी नड्डा उद्बोधन
आजादी के पश्चात लिए गए निर्णयों से भारत को नुक्सान किया है ।
लम्हो ने खता की सदियों ने सजा पाई।
भारत के हित मे भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लिए।
2019 में 303 mp जीतकर आये
उसमे यूपी का योगदान रहा।
जब मोदी को ताकत मिली तो उन्होंने इच्छा शक्ति दिखाई।
और आठ महीने में सारी समस्याओं का खत्मा कारः दिया।
एक फैसला लिया था देश का बंटवारा
धर्म के आधार पर हो।
इस फैसले ने 20 वी शताब्दी में सबसे ज्यादा नर संहार किया ।
लोग लाखो की संपत्ति छोड़कर भारत आये।
इसमे बहुत बड़ा नरसंहार हुआ ।
तब महात्मा गांधी ने कहा जो हिन्दू, बौद्ध, सिख ईसाई वहां है।
उसकी जिम्मेदारी भारत की है ।
[
डाक्टर मनमोहन सिंह ने 18 दिसम्बर 2003 ने राज्यसभा में कहा बंलादेश में हिंदुओं की प्रताड़ना हो रही है उन्हें भारत मे बसाना चाहिए।
इस चीज को मोदी और शाह ने पूरा किया ।
यह जानकर आश्चर्य होगा कि लियाकत और नेहरू के पैकेट में यह तय हुआ कि
भारत मे मुसलमानों की रक्षा भारत करेगा
और पाकिस्तान में हिंदुओं की रक्षा पाकिस्तान करेगा।