बिल्सी: गलियों में भारी वाहन रोकने को लगाए नोएंट्री
बिल्सी। बिसौली-कछला बाईपास मार्ग पर स्थित नाई पिंडरी चौराहे से अंदर आने वाली गलियों से भारी वाहनों के प्रवेश होने से आए दिन यहां बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है। जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरताज अल्वी ने पालिका के ईओ को एक ज्ञापन सौंप कर इस चौराहे पर नोएंट्री लगवाए जाने की मांग की है। श्री अल्वी ने कहा कि इन गलियों में आवादी होने के कारण आएं दिन हादसे होने की संभावना बनी रहती है। यदि पालिका इस चौराहे पर नोएंट्री लगवा देती है तो काफी हद तक हादसे कम हो जाएगें। इस मौके पर रिज़वान सिददीकी, नाजिम अल्वी, भगवान सिंह, मदन लाल शाक्य, आदेश राठौर, नाजिम सिददीकी, बालकृष्ण शर्मा, पूरन शर्मा, सोनू ठाकुर, पान सिंह, जगमोहन शर्मा, शाहनवाज़ अल्वी, सुनील पाली आदि मौजूद रहे।