बदायूँ: 24 घण्टे खुले रहेंगे पेट्रोल पम्प पर निःशुल्क शौचालय : डीएम।

बदायूँ :  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित करते हुए उपायुक्त उद्योग  धर्मेंद्र भास्कर को निर्देश दिए कि जनपद में उद्योग स्थापित करने के लिए जो प्लाट आवंटित किए गए थे उसमें से जो लोग उद्योग स्थापित करने के इच्छुक नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर समय उपरांत उनका आवंटित प्लाट अन्य इच्छुक व्यक्तियों को आवंटित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत बैंक लोन आवेदनों पर कम से कम एक लाख रुपए का लोन स्वीकृत करें। उन्होंने बैंक को निर्देश दिए कि लोन आवेदनों पर प्राथमिकता के स्तर पर कार्रवाई की जाए। डीएम ने उद्योग स्वामियों एवं भट्टा स्वामियों को निर्देश दिए कि वह अपने उद्योग के मुख्य द्वार पर एक पुरुष व एक महिलाओं के लिए निःशुल्क शौचालय अवश्य बनवाएं और इसका बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे निःशुल्क शौचालय खुले रहेंगे यदि किसी शौचालय पर ताला लगा अथवा बंद पाया गया तो पेट्रोल पंप स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि दातागंज क्षेत्र में एचपीसीएल के द्वारा एक हजार करोड़ रुपए की लागत से एथेनॉल फैक्ट्री लगाई जा रही है, इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आरपी सिंह पर 32 आवेदन लंबित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है और चेतावनी देते हुए कहा कि सप्ताह में एक बार जनपद कार्यालय में बैठकर कंपनियों द्वारा आवेदनों का निस्तारण करें। डीएम ने अपील की है कि शादी व अन्य कार्यक्रमों में पॉलिथीन एवं थर्माकोल के बर्तनों का प्रयोग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.