फर्रुखाबाद में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित वन्दे मातरम यात्रा का जबरदस्त आगाज हुआ।

फर्रुखाबाद: अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित वन्दे मातरम यात्रा का जबरदस्त आगाज हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं यात्रा में तिरंगे झंडे वा भगवा झंडे लहराए गए।वन्दे मातरम यात्रा पण्डाबाग मंदिर से शुरू होकर स्वराज कुटीर तक निकाली गई।वन्दे मातरम यात्रा में मौजूद हिंदू संगठनों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया।योगी सेना के जिलाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ यात्रा में उपस्थित रहे।लोगों ने यात्रा पर जगह-जगह की पुष्प वर्षा की यात्रा में जय श्री राम व “वन्देमातरम” का उध्घोष किया गया।सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर यह यात्रा प्रत्येक वर्ष हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित की जाती है।जिसमे काफी दूर-दूर से लोग हिस्सा लेने आते है।यात्रा में साधु संतो ने भी हिस्सा लिया।वही जलालाबाद के परशुराम मंदिर के महन्त भी उपस्थित रहे।वही अपनी पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के साथ कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय मौजूद रहे।यात्रा में हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा,महामंत्री सौरभ मिश्रा,अंकित तिवारी,आदित्य दीक्षित,मुनीश मिश्रा,सत्यव्रत पाण्डेय,गुल्ची बाजपेई,नारायण द्विवेदी,अतुल मिश्रा,लखन चतुर्वेदी योगी सेना के जिलाध्यक्ष सोनपाल सिंह,सहित हिन्दू महासभा के पदाधिकारीगण व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *