उसहैत पुलिस ने 44 किलोग्राम डोडा सहित तीन को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान दिनांक 29/11/ 2018 को थाना उसहैत पुलिस एवं स्पेशल पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए म्याऊं रोड से गंगी नगला रोड के पास के जंगल से चार बोरी डोडा पोस्त साबुत 44 किलोग्राम अभियुक्तगण मोहनलाल पुत्र सोरन राकेश पुत्र केवल राम निवासी गण ग्राम दलेल नगर थाना उसहैत जनपद बदायूं तथा हरनाम पुत्र नत्थू लाल निवासी हुसैनपुर थाना कुवरगांव से बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त लखपत पुत्र केवल राम निवासी दलेल नगर थाना उसैत के साथ मिलकर काफी समय से डोडा पोस्ट खरीदने बेचने का काम करते थे तथा आसपास के क्षेत्र में क्रय विक्रय करना इनका व्यवसाय है। जिस के संबंध में थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या 352/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *