बदायूँ: बिल्सी में धूमधाम से मनाया गया आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक
बिल्सी: नगर के मोहल्ला संख्या 8 स्थित प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवारवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
यहां सबसे पहले जैन धर्म अनुयायियों द्वारा भगवान जिनेंद्र स्वामी का मंगल जलाभिषेक कर शांतिधारा की गई । इसके बाद आदिनाथ स्वामी का चालीसा एवं विधान पाठ का आयोजन किया गया । मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म चैत्र कृष्ण नौवीं के दिन सूर्योदय के समय हुआ। उन्हें ऋषभनाथ भी कहा जाता है। उन्हें जन्म से ही सम्पूर्ण शास्त्रों का ज्ञान था। वे समस्त कलाओं के ज्ञाता और सरस्वती के स्वामी थे ।
ऋषभनाथ ने हजारों वर्षों तक सुखपूर्वक राज्य किया फिर राज्य को अपने पुत्रों में विभाजित करके दिगम्बर तपस्वी बन गए।
भगवान ऋषभनाथ हिमालय पर्वत के कैलाश शिखर पर समाधिलीन हो गए। वहीं माघ कृष्ण चतुर्दशी के दिन उन्होंने निर्वाण (मोक्ष) प्राप्त किया ।भगवान आदिनाथ ने 1000 बर्षो तक तप किया और जैन धर्म की शुरुआत की ।
। इस अवसर पर प्रशान्त जैन ,अनिल जैन ,अरविंद जैन,भूपेंद्र जैन,ज्योति जैन,नीलम जैन ,दीपिका जैनआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।