बदायूँ: जिला पंचायत बदायॅू बोर्ड की बैठक पं0 गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में आयोजित की गयी।
आज दिनांक 25.01.2020 समय 12.00 बजे दिन में जिला पंचायत बदायॅू बोर्ड की बैठक पं0 गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में आयोजित की गयी। जिला पंचायत की बैठक मा0 अध्यक्ष अधिकार समिति के सदस्य श्रीमती प्रीति सागर उर्फ पुष्पा रानी, श्री प्रेमपाल एवं श्री धीरज सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री पं0 आर0के0 शर्मा मा0 विधायक बिल्सी, श्री धर्मेन्द्र शाक्य मा0 विधायक शेखूपर, मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं ंजिला पंचायत के मा0 सदस्यगण उपस्थिति हुए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, बदायॅू, पर्यवेक्षक के रूप में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) बदायॅू तथा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2019-20 के पुनरीक्षित बजट रूपया-8252.28 लाख एवं वर्ष 2020-2021 के मूल बजट रूपया-5832.98 लाख को चर्चा उपरान्त सर्वसम्मिति से पारित किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन से प्राप्त होने वाली अनुमानित धनराशि के सापेक्ष लगभग 42 करोड़ एवं वित्तीय वर्ष 2020-2021 में शासन से प्राप्त होने वाली अनुमानित धनराशि के सापेक्ष लगभग अकंन 45 करोड़ की कार्ययोजना सर्वसम्मिति से पारित की गयी। तत्तपश्चात प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामों में सड़को सुदृढीकरण के लिए रूपया-100 करोड़ की कार्ययोजना पारित की गयी तथा जिला योजना वर्ष 2020-21 हेतु मा0 जिला पंचायत सदस्य के प्रस्तावों को सम्मिलित करते हुए जिला विकास योजना को सर्वसम्मिति से पारित किया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा के योजना के अन्तर्गत 15185.50 लाख श्रमांक वजट को भी सर्वसम्मिति अनुमोदित किया गया।
सदन में मा0 सदस्यों द्वारा पं0 गोविन्द बल्लभ पंत सभागार के जीर्णउद्वार के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी से अवगत कराने को कहा गया इस पर मुख्य अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हो शीघ्र ही सौन्दर्यकरण की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होनें मा0 सदस्यों से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्तावों के अनुसार विकास कार्य कराने का आश्वासन भी दिया।
अन्त में मा0 मा0 अध्यक्ष अधिकार समिति द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित मा0 विधायक, बिल्सी, मा0 विधायक शेखूपुर मा0 सदस्यगणों, मा0 प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात मा0 मा0 अध्यक्ष अधिकार समिति द्वारा बैठक समाप्ति की धोषणा की गयी। बैठक में सुश्री निशा अनंत मुख्य अधिकारी, श्री सुधीर कुमार अग्रबाल, वित्तीय परामर्शदाता व श्री के0पी0 वर्मा, अभियन्ता, श्री मनोज कुमार सिंह कार्य अधिकारी, विनोद कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत आदि उपस्थित रहें।