हल्द्वानी: काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मीडिया को जारी किया बयान।

हल्द्वानी: काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मीडिया को जारी बयान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिये गये नेता डॉ. इन्दिरा ह्रदेश पर अशोभनीय बयान पर गहरा आक्रोश जताया । साहू ने कहा सीएए सही है तो समर्थन में रैली तमाम अभियान चलाने की आखिर क्या जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष पर सीएम द्वारा दिया गया बयान बहुत ही अशोभनीय हैं मुख्यमंत्री को आपने पद की की गरिमा बनाये रखना चाहिये। नेता प्रतिपक्ष डॉ .इन्दिरा ह्रदेश प्रदेश के विकास बहुत बड़ा योगदान है उनके पिता जी पूज्य महात्मा गाँधी के साथ देश की आजादी में हिस्सा लिया फिर । मुख्यमंत्री ने प्रदेश जनता से माफ़ी नही मांगी तो सीएम का बड़े पैमाने पर विरोध किया जायेगा।