कोरिया: अखंड हरीनाम संर्कीतन करते समाज के लोग। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:- उत्कल समाज आजाद नगर गोदरीपारा चिरिमिरी के तत्वावधान में अष्ट प्रहर 24 घंटे अखण्ड हरिनाम संकीर्तन व घृत यज्ञ का आयोजन हुआ। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुए इस यज्ञ में क्षेत्र भर के लोग शामिल हुए। बीते दिन बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग ने प्रसाद ग्रहण किया। तुलसी सेवा संस्थान आजाद नगर की ओर से आयोजित दो दिवसीय अष्ट प्रहर अखंड नाम महामंत्र एवं हरिनाम संकीर्तन में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे और हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जाप किया गया। सुबह से ही विभिन्न संकीर्तन मंडल के सदस्यों की ओर से हरिनाम संकीर्तन कर सब भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्यान लगाया। करीब 48 घंटे दिन रात मंदिर में श्रद्धालु हरिकीर्तन में शामिल रहें। बुधवार को यहां दोपहर से भंडारे का आयोजन किया गया था। देर रात तक लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया तथा उसके दूसरे दिन भगवान कि प्रतिमा का विसर्जन किया गया। हरिनाम संकीर्तन के आयोजक समिति ने बताया कि यह हरि नाम संकीर्तन सार्वजनिक है और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर दराज से भी लोगों ने पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *