कोरिया: लाल बहादुर शास्त्री मैदान में हो रही तैयारी। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सामुहिक सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रथम बार लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा चिरमिरी सुबह 9 बजे से स्थानीय विधायक महापौर सभापती एवं समस्त एमआईसी समस्त पाषर्दगण के आतिथ्य में धुम धाम से बनाया जाएगा आयुक्त सुमन राज ने बताया की विगत दिनों से भव्य कार्यक्रम आयोजित करने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मेहनत करके मैदान को सवारां सजाया जा रहा हैं। और मै इस जन गण मन के राष्ट्रीय त्योहार पर मै सभी नगर वासियों से भी अपील करती हुँ की अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करें। इसी प्रकार एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र मुख्यालय में जीएम बबन सिंह के तत्वाधान में कार्यालय में धुम धाम से ध्वजा रोहण सहित कर्मठ कोयला कामगारों को सम्मानित सहित स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आदि आयोजित कर मनाया जाएगा। वहीं एसईसीएल की समस्त युनिटो कार्यालयों में तथा शासकीय विद्यालयों में अशासकीय विद्यालयों में एवं समस्त राजनैतिक पार्टियों के कार्यालयों में शासकीय कार्यालयों में भी धुम धाम से गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की जा रही हैं।