बाराबंकी: विशाल भंडारा में पहुंचे किसान यूनियन के पदाधिकारी/किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परसराम अवस्थी ने किया वृक्षा रोपण (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: तहसील रामनगर में के पास बदोसराय कोटवा धाम मैं हुआ विशाल भंडारा इस भंडारे में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परसराम अवस्थी जी मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया और किसान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष महासचिव और उनके साथी लखनऊ मुर्गी फार्म शिव नगर कॉलोनी मड़ियांव थाना से रैली निकली देवा फतेहपुर रामनगर बदोसराय होते हैं कोटवाधाम पहुंची वहां पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी वाह ज्वाला सिंह उनके साथी ने मिलकर सभी किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाह टीम का स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भंडारे का प्रारंभ किया और उसके बाद कोटवा धाम पहुंचकर समर्थ जगजीवन दास साहेब बाबा के दर्शन किए उसके बाद प्रसाद ग्रहण किए।
वहीं किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परसराम अवस्थी जी महादेवा लोधेश्वर के दर्शन किए और उसके बाद बदोसराय कोटवा धाम पारिजात पेड़ देखने के लिए वह वृक्ष रोपण के लिए वहां पहुंचे वहां पर पहुंचकर सभी ने पारिजात पेड़ के दर्शन किए और उसके बाद वृक्ष रोपण किए बताया जा रहा है कि यह ब्रिज 6000 वर्ष पुराना है यह ब्रिज एक कुएं से निकला हुआ है ब्रज को देखने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं यह प्रजात पेड़ विश्व का पहला पेड़ है यहां पर मेला भी लगता हुआ काफी दूर-दूर से लोग लाखों की तादाद में पब्लिक आती है और नजारा देखते हैं बाबा के दर्शन करती है यह पेज 1 अदभुत पेड़ है और चमत्कारी माना गया है जहां पर हर वक्त हजारों की तादाद में भीड़ बनी रहती है और यह मेला हमेशा चलता रहता है यहां पर सभी लोग आते हैं और जाते हैं कोई किसी प्रकार की रोक टोक नहीं है यहां पर आने वाले लोगों की काफी मुरादें पूरी होती हैं।